Free Treatment Campaign For Cows - गौ उपचार अभियान
आये दिन गौमाता के बीमार होने, सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने और कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उन्हें चोट पहुंचाने जैसी खबरें सुनने को मिलती रहती थी, इन्ही खबरों मे कमी लाने के लिए MVS फाउंडेशन की टीम ने एक नई और सार्थक पहल शुरू करने का निर्णय लिया, और एक नई पहल की शुरुआत की।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य गौमाता की सुरक्षा, देखभाल और उपचार करना है, जिससे की वे स्वस्थ और सुरक्षित रह सकें, MVS फाउंडेशन टीम ने न केवल घायल और बीमार गायों का इलाज करेगा, बल्कि उनकी समुचित देखभाल और पुनर्वास के लिए भी किया है, यह प्रयास हमेशा चालू रहेगा।
यह पहल न केवल गायों के प्रति हमारी टीम की जिम्मेदारी है बल्कि समाज में जागरूकता लाने का भी एक महत्वपूर्ण कदम है, हमारी टीम हमेशा ही गौ सेवा के लिए तत्पर है, गौ सेवा के लिए चाहे हमे कुछ भी करना पड़े, हमारी यह पहल कभी बंद नहीं होगी, बस आपका सहयोग चाहिए।
अब तक हजारो गौ माताओं की सेवा का कार्य किया
अब तक MVS फाउंडेशन टीम ने हजारो गायों का मुफ्त में उपचार किया है, हमारी टीम ने हमेशा ही गौ माताओं को नया जीवन देने का कार्य किया है, हमारी टीम के साथ-साथ समाज के लोगो ने भी हमारा काफी सहयोग किया है, समाज के सहयोग के बिना हमारी यह पहल ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकती थी, लेकिन आज इस पहल को शुरू किए हमेश काफी साल हो गए है, आज तक हमारी टीम गौ सेवा तत्पर है, यह कार्य हमेशा ही हमारी टीम के द्वारा किया जाएगा।
सड़क दुर्घटनाओं में घायल गायों का उपचार, बीमार गौमाताओं की देखभाल हो या फिर लावारिस और असहाय गायों को आश्रय देना हमारी टीम का कार्य है।
इस पहल से हमारी टीम ने न केवल गौ सेवा की है बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया है, जिससे समाज के लोग भी जागरूक हो ओर हमेशा गौ सेवा के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
अगर आप भी देखना चाहते है की हमारी टीम किस तरह कार्य करती है, तो नीचे दिये गए विडियो पर क्लिक करके आप हमारे द्वारा किए गए कार्य को देख सकते है, जिससे आपको काफी अच्छा महसूस होगा,साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को फॉलो करें।
https://youtu.be/DHMAJb_C1BA?si=ZfJBA79XT1bZ4vBH
कैसे जुड़े एमवीएस फाउंडेशन से
क्या आप भी हमारे इस कार्य में अपना सहयोग करना चाहते हैं, तो MVS फाउंडेशन से जुड़ने के कई तरीके है, निम्नलिखित बताए गए है।
स्वयंसेवक बनें - आप हमारे साथ मिलकर घायल और बीमार गायों की देखभाल में सहायता कर सकते है।
दान करें - अगर आपके पास समय का अभाव है तो आप हमारी इस पहल को ओर अच्छा बनान के लिए आर्थिक सहयोग कर सकते है।
सूचना दें - अगर आपको कहीं कोई घायल या बीमार गाय दिखे, तो तुरंत हमें सूचित करें ताकि समय पर उपचार कर सके।
सोशल मीडिया के माध्यम से समर्थन करें - हमारे कार्यों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया पर हमारे साथ जुड़ें और हमारी पोस्ट शेयर करें, इससे हमारा हमारी टीम को आत्मविशवास मिलता है।
संपर्क करें - 9571800204
वेबसाइट - क्लिक करें